जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू –राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच का विस्तार करते हुए आज मझौली तहसील अध्यक्ष एड• रोहित पटेल की नियुक्ति कि गई प्रदेश अध्यक्ष एड• प्रशांत तिवारी एवं प्रदेश संगठन महासचिव एड• शशांक शुक्ल की अनुशंसा पर की गई इनकी नियुक्ति में उपस्थित एडवोकेट रंजीत सिंह ठाकुर एडवोकेट राजेश तिवारी छोटे एड• रूपेश पटेल एड• मनीष दुबे एड• अमित विस्वकर्मा एडवोकेट सुधांशु दुबे एड• प्रहलाद पिपरा एड• प्रकाश पांडे जी एड• दिलीप गुप्ता जी एड• मौसम पासी एड• सुभाष ब्रह्मा वंशी एड• रामकृष्ण महोबिया जी एवं अन्य अधिवक्ता गणों ने नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…
Related Posts