शिव आराधना से नकारात्मकता होती हैं समाप्त : स्वामी नरसिंह दास

जबलपुर दर्पण। भगवान आदि देव महादेव की नित्य प्रति आराधना करने मात्र से श्रावक के शरीर और आसपास की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, क्योंकि भगवान शिव अविनाशी हैं । शिव के स्मरण मात्र से सभी रोग ,दोष ,ब्याधि, अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।
उक्त उद्गार श्री नर्मदेश्वर महादेव जी का पूजन अर्चन आरती के पावन अवसर पर श्री नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ.स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज जबलपुर तृतीय सोमवार पर श्रावण मास महोत्सव में कहे।
रुद्राभिषेक , घृतअभिषेक पूजन आचार्य रामफल शास्त्री ,जगदीश साहू, मनोज नारंग ,राम जी पुजारी, एस बी मिश्रा ,शिव कुमार विश्वकर्मा ,आचार्य संजय शास्त्री कामता शास्त्री,हिमांशु शास्त्री, प्रियांशु शास्त्री, चंद्र प्रकाश शास्त्री ने संपन्न कराया।



