132 के.व्ही. का नया सबस्टेशन हुआ तैयार

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने सीधी जिले के सिहावल में रू. 53.26 करोड की अनुमानित लागत से 132 के.व्ही. की 50 कि.मी. सिहावल सीधी लाइन तथा 132 के.व्ही. का नया सबस्टेशन तैयार किया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गत दिवस इस सबस्टेशन को 50 एम.व्ही.ए. क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के साथ ऊर्जीकत किया गया और 33 के.व्ही. फीडरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्रारंभ भी कर दी गई है। इस नये सबस्टेशन के बनने से जहां सीधी जिले की पारेषण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है वही अब सिहावल क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली उचित वोल्टेज पर प्राप्त हो सकेगी।



