चूल्हा गोलाई घाटी पर ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। रवि उइके उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिमोड़ी थाना कुण्डीपुरा छिंदवाड़ा ने तिलवारा थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि वह अवस्थी ट्रांसपोर्ट छिंदवाड़ा के ट्रक क्र एमपी 28 एच 1025 के ड्रायवर दुर्गा प्रसाद के साथ हेल्परी करता है। कटनी से ट्रक में चूना भरकर छिंदवाड़ा जा रहा था कटनी के पास ढाबे मे खाना खाये इसके बाद ट्रक से छिंदवाड़ा के लिये निकले ट्रक में चलाने लगा और ड्रायवर पीछे वाली सीट पर सो गया था जबलपुर बरगी रोड चूल्हा गोलाई पर देर रात ट्रक घाटी में चढ़ रहा था सामने रोड पर 2 पत्थर रखे थे। ट्रक से उतरकर पत्थर हटाने लगा तभी अचानक अंधेरे में 3 लड़के आये और उसे पकड़कर ट्रक के पीछे तरफ ले गये तीनों रूपये पैसा उसकी जेब में तलाश करने लगे,वह जोर से चिल्लाया तो ड्रायवर दुर्गाप्रसाद आवाज सुनकर ट्रक से उतरकर नीचे आया तभी तीनों लड़को ने ड्रायवर को पकड़ लिये और चाकू दिखाते हुये एक लड़के ने सामने शर्ट की जेब से मोबाईल निकाल लिया, दुर्गाप्रसाद ने तीनों लड़कों का विरोध किया तो एक लड़के ने चाकू से हमलाकर दुर्गाप्रसाद के वायें जांघ में चोट पहुॅचा दी तथा पुनः चाकू से हमला किया तो दुर्गाप्रसाद ने चाकू पकड़ लिया जिससे गदेली में चोट आयी दुर्गाप्रसाद के पेंट के जेब से उन अज्ञात तीनों लड़कों ने जबरदस्ती पर्स निकाल लिया पर्स में दुर्गा प्रसाद के ड्रायविंग लायसेंस, एटीएम कार्ड, और 6 हजार रूपये रखे थे पर्स लेकर तीनों लड़के अंधेरे में खड़ी एक मोटर सायकल में बैठकर जबलपुर तरफ भाग गये।
रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं तिलवारा की टीम गठित कर लगायी गयी। सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, फुटेज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गयी पूछताछ पर मिली जानकारी के आधार पर संदेही पियूष चडार, आकाश पटेल,मोहित तिवारी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो तीनों ने दिनॉक 4-6-22 की रात्रि में चूल्हा गोलाई के पास घटना करना स्वीकार किया



