सनातनी संस्कृति का लोक संगम है शोभायात्रा : स्वामी नरसिंह दास जी
जबलपुर दर्पण। लोकमंगल की कामना जन-जन को जोड़ने की भावना सनातनी संस्कृति और परंपराओं को जनमानस से परिचित कराने की सबसे सुंदर विधा शोभायात्रा है, श्री सनातन धर्म महासभा जबलपुर पिछले 42 वर्षों से नगर के सभी मंदिरों धार्मिक संस्थानों और सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाने वाले समाजसेवियों को जोड़कर निरंतर आगे बढ़ रही है । भगवान श्री कृष्ण के विविध स्वरूपों के दर्शन एक साथ सिर्फ शोभायात्रा में ही हो सकते हैं, उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में निकाली गई विशाल शोभायात्रा की समीक्षा बैठक में नरसिंह मंदिर में कहें ।
शोभायात्रा में जीवंत झांकियों के लिए जाने वाले जगदीश मंदिर गढ़ा फटक के प्रेम पुरी गोस्वामी पप्पन मिश्रा, सत्येन्द्र शर्मा ,सुजीत सोंधिया जाग्रति महिला मंडल को श्री कृष्ण राज आराध्य, आचार्य वासुदेव शास्त्री, स्वामी राम राजाचार्य ,स्वामी बालक दास जी,आचार्य अनूप देव शास्त्री, की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।