निर्वाचन उपरांत पाटन विधायक अजय विश्नोई व सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने सदस्यों को दी शुभकामनाएं
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद आज जिला पंचायत सभाकक्ष में पीठासीन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया,अपर कलेक्टर जबलपुर द्वारा जिला पंचायत जबलपुर की स्थायी समितियों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न कराई। समिति में निम्नानुसार सदस्य निर्वाचित घोषित किये जिनके नाम है।
कृषि समिति:- निर्वाचित सदस्य प्रदीप पटेल, ठाकुर मनोहर सिंह, राजेश ठाकुर, सुनीता दाहिया, रामकुमार सैयाम
शिक्षा समिति:- निर्वाचित सदस्य इन्द्र कुमार पटेल, सत्येन्द्र सिंह, मोनू पुष्पराज बघेल, सुनीता दाहिया
संचार तथा संकर्म समिति:- निर्वाचित सदस्य इन्द्र कुमार पटेल, सत्येन्द्र सिंह, रानू साहू, राजेश ठाकुर, आशा गोटिया सहकारिता और उद्योग समिति:- निर्वाचित सदस्य सत्येन्द्र सिंह, इन्द्र कुमार पटेल, ठाकुर मनोहर सिंह, मोनू पुष्पराज बघेल, अंजली पाण्डेय
स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति:- निर्वाचित सदस्य निशा दिलीप पटेल, प्रदीप कुमार पटेल, मोनू पुष्पराज बघेल, रानू साहू, सुनीता दाहिया
वन समिति:- निर्वाचित सदस्य विद्या सिंह, ठाकुर मनोहर सिंह, एकता ठाकुर,, राजेश ठाकुर, निशा दिलीप पटेल
जैव विविधता प्रबंधन समिति:- निर्वाचित सदस्य एकता ठाकुर, मुन्नी बाई, रानू साहू, निशा दिलीप पटेल, विद्या सिंह कार्यक्रम के दौरान पाटन विधायक अजय विश्नोई एवं सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने सभी जिला सदस्यों को समितियों में सफल कार्यकाल के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिले इसके लिए सभी सदस्यों को कार्य करना है। उपरोक्तानुसार समितियों के निर्वाचन के फलस्वरूप शिक्षा समिति को छोड़कर शेष 6 समितियों के सभापति के निर्वाचन के लिए सदस्यों के निवेदन पर पीठासीन अधिकारी द्वारा अलग से तिथि निर्धारित कर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।
