बस से टैक्टर ट्राली की सीधी भिड़ंत में एक बच्ची की मौत,30 से 35 लोग घायल: ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया-पार्लर के समीप हटा मार्ग पर मवेशी के बीच में आ जाने के कारण एक बस और मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो जाने पर ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब 30 से 35 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, साथी मवेशी की भी घटनास्थल पर मौत हो गई, गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया, इधर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में चार 108 की मदद से सभी घायलों को भर्ती किया गया है, जिसमें कई बच्चे शामिल हैं उनको भी गंभीर चोटें आई हैं. जैसे ही जिला अस्पताल में घायल पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई, घटना की जानकारी के दमोह कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य और दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार को जानकारी लगने पर तत्काल सिविल सर्जन और पुलिस को निर्देशित किया. जहां सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी भी घायलों का उपचार करने डॉक्टर टीमों के साथ पहुंची. ड्यूटी रत डॉक्टर शेफाली असाटी ने सभी घायलों का उपचार किया, वहीं डॉ राजेश नामदेव,डॉ दिवाकर पटेल, डॉ मनीष संगतानी, डॉक्टर सोनू शर्मा, डॉक्टर वेदांत तिवारी,डॉक्टर प्रशांत सोनी, डॉक्टर माफिया सिद्दीकी और जिला अस्पताल नर्सिंग स्टाफ और वार्ड वायों ने सभी का इलाज किया. 30 से 35 घायलों में एक बच्ची आरुषि पिता शिवलाल चौधरी उम्र 5 वर्ष सोन मऊ खुर्द रैपुरा, पन्ना की मौत हुई है. बताया जा रहा है सभी घायल पार्लर से खेत जा रहे थे, तभी यह घटना हुई है. एक बस और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने भिड़ंत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी भी पुलिस स्टाफ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी लेने में घायलों से जुड़े हुए हैं. वहीं घटनास्थल पर थाना प्रभारी दमोह देहात अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा, सब इंस्पेक्टर बीके पिपरहा, एएसआई पवन तिवारी सहित पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर मौजूद है।