डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मनाया अभियंता दिवस
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों 15 सितंबर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के कर्मचारियों ने इंजीनियर व भारत रत्न डॉक्टर मोक्षागुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के अवसर पर अभियंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के छायाचित्र में पूजा अर्चना व मालार्पण कर उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात विभागीय अभियंताओं का स्वागत कार्यक्रम के दौरान माल्यार्पण एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अभियंता, विभागीय कर्मचारी, ठेकेदार, सहयोगी संस्था न्यूसीड सहित कार्ड संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।