वनविभाग कि कार्रवाई को महिला कांग्रेस कमेटी ने बताया बर्बरता
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत वन ग्राम सिमर्धा में बैगा परिवारों के द्वारा बोई गई धान की फसल में वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा फसल को नष्ट करने के मामले में महिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध किया है। जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने विरोध करते हुए महिला पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। तहसील को सौंपे गए ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने बताया कि जिले के वनग्राम सिमर्धा में कई बैगा परिवारों के खेती किसानी को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मवेशियों से नष्ट करा दी गई है, जबकि बैगा जनजाति के लोग वर्षों से खेती करते हुए जीवन यापन कर रहे हैं। आरोप लगाया कि जो जल जंगल की लड़ाई लड़ते आ रहें हैं, लेकिन शिवराज सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहें, भाजपा को आदिवासी विरोधी बताया गया है। मांग की गई है कि बैगा जनजाति समुदाय के लोगों को जमीन का पट्टा व वन विभाग द्वारा नष्ट की गई धान की फसल की भरपाई कराई जाए, कार्रवाई न होने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पुष्पा महोबे, प्रभादेवी, गुलवसिया बाई, कुंजलता सांडिया सहित अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।