वन ग्राम सिमर्धा पहुंचे जिपं अध्यक्ष ने बैगा समुदाय का जाना हाल-चाल
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमर्धा पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने बैगा समुदाय से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। गौरतलब है कि पिछले दिनों वन विभाग के द्वारा वन भूमि पर काबिज करके बोई गई धान की फसल को मवेशी छोड़कर फसलों को नष्ट कराने की कार्यवाही की गई थी। मामले में विभागीय कार्रवाई के बाद बैगा समुदाय काफी नाराज था, वन विभाग के कर्मियों के खिलाफ पुलिस थाने व जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की गई थी। बताया गया कि ग्राम सिमर्धा में केवल बैगा समुदाय के लोग ही निवास करते हैं, संरक्षित जनजाति बैगा समुदाय के लोगों का फसल वन विभाग द्वारा बल पूर्वक मवेशियों से चरवाने से व्यथित हैं। मामले की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने गांव पहुंचकर घटना का हालचाल जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है।