मधुवन एक्सप्रेस से 16 सितंबर को रवाना होगी 14 वीं धर्म प्रभावना यात्रा
दिगंबर जैन युवा महासंघ जबलपुर के तत्वावधान में श्रीशिखरजी यात्रा
जबलपुर दर्पण। जियो और जीने दो के उद्घोषक भगवान श्री महावीर के अनुयायी संपूर्ण भारतवर्ष में अहिंसा जीव दया के प्रेरणा स्रोत के रूप में जाने जाते हैं । जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखरजी जैन आराधको की शाश्वत भूमि है। परम पूज्य दिगंबर आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद से ,परम पूज्य श्री प्रमाण सागर जी महाराज के प्रेरणा से शिखरजी तीर्थ की श्री धर्म प्रभावना यात्रा मधुबन स्पेशल ट्रेन से जबलपुर से सम्मेद शिखरजी दिनांक 16 सितंबर 2022 को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 से दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होगी। मधुबन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 1500 तीर्थ यात्रियों का विशाल समूह प्रस्थान करेगा। इस अवसर पर उपस्थिति का आग्रह पवन जैन, अतुल जैन, गीतेश जैन, प्रमोद जैन, मनोज जैन, अशोक जैन, संदीप जैन, संजय जैन, मनीष मंगलम, अंकित जैन गोलू, सचिन जैन ,मयूर जैन ने किया है।