पीएम के जन्मदिन परसगोड़ी स्कूल ग्राउंड में वृहद वृक्षारोपण

जबलपुर दर्पण मझौली ब्यूरो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज ग्राम पंचायत सगोड़ी में स्कूल ग्राउंड में वृहद वृक्षारोपण माताओं बहनों स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं स्कूल की शिक्षक साथ ही बच्चे और सरपंच दीपक साहू और पोड़ी पोंडा संस्थान मैं जाकर युवाओं के साथ वृक्षारोपण किया गया जिसमें स्व सहायता समूह के प्रभारी पांडे सर एवं शुक्ला सर सत्यम ठाकुर प्रिंसिपल मैडम विद्या चौरसिया माधुरी उपाध्याय और युवा साथी में सत्यम ठाकुर अंकित जैन प्रभारी और ग्राम के सभी युवा साथी सहायक रोजगार सचिव सुखदेव यादव संतराम हर्षित पटेल जागेश्वर साहू अमित पटेल चक्रवर्ती लक्ष्मण मालगुजार और सरपंच दीपक साहू पर स्थित रहे सभी ने शपथ ली और आज 101 वृक्ष रोपण किया