सुसज्जित शोभित होकर निकलीं दुल्हनें

अखिल भारतीय मंगल मुखी किन्नर महासम्मेलन
जबलपुर दर्पण। पारंपरिक तरीके से रस्मों रिवाज के साथ सुसज्जित शोभायात्रा मंहत मनीषा दास जी, गदिपति गुरु दीया नायक ,हिना नायक, अंगूरी नायक, गिन्नी नायक के नेतृत्व में 6 देवी स्वरूप दुल्हन के पूर्ण श्रृंगारित मांगलिक कलश, श्रीफल, सुंगाधित पुष्पों का जोडा धारण कर चयनित दीदी जन शमिल रही, जिनकी जगह जगह आरती, स्वागत-सत्कार अभिनंदन किया गया, विधिवत पूरे विधि-विधान से नज़र उतारी ।
अखिल भारतीय मंगल मुखी किन्नर महासम्मेलन की विशाल शोभायात्रा में महंत मनीषा दास जी , गुरु दीया नायक जी, सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ गुरु जनों, नायकों का स्वागत विधायक विनय सक्सेना, पार्षद प्रतिभा भापकर, मुकेश जैन, पप्पू गजल, सत्येन्द्र भाऊ, राजीव तिवारी सत्य प्रकाश सराफ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जनो ने किया ।
सम्मेलन में भारत के कौने-कौने से पधारे समस्त किन्नर मप्र, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, असम, काश्मीर, जम्मू, गुजराती, पंजाबी, सहित विभिन्न राज्यो की क्षेत्रीय वेशभूषा में सज-धज कर साम्मलित शामिल हुई। बैंड बाजा, ढोल नगाड़ों के साथ , किन्नर नायक गण बग्गी में बैठे हुए थे । कलश शोभायात्रा कचहरी वाले बाबा, ब्यौहारबाग, घमापुर, होते हुए शीतलामाई मंदिर, दुर्गा मंदिर कांचघर में भगवती की पूजन अर्चन कर गुरूओ ने झंडा चढ़ाया ।
किन्नर समाज के दीया गुरु, अल्लाह राखी माजी फूलमती नायक जी, काली सिद्धि गोरी रागिनी नायक जी, सलमा नायक ,अंगूरी नायक, गुरु गिन्नी नायक, दिया ,साधना ,मौजी मनीषा नायक ,सोफी नायक
रेखा सुरैया, मुस्कान, शबाब काजल, टीना, माधुरी ,तराना दीदी, शीतल सहित सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।