चेरीताल में श्री हरि विठ्ठल की चक्रीय आरती संपन्न

जबलपुर दर्पण। आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर के तत्वावधान में आगामी देवशयनी एकादशी 29 जून को सायं 4 बजे दत्त मंदिर गोलबाजार से विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक निकाली जाने वाली विठ्ठल वारी यात्रा के पूर्व 18 दिवसीय जबलपुर संस्कार धानी के कौने कौने में मराठी भाषी परिवार के साथ हरिभक्तों के साथ हरि नाम संकीर्तन, श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई के श्री विग्रह के साथ पंढरपुर महाराष्ट्र के आलंदी से पधारी संत ज्ञानेश्वरजी महाराज की पादुकाओ के पूजन अर्चन की श्रृंखला में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर चेरीताल में चक्रीय आरती संपन्न हुई ।
इस अवसर पर पूर्व महापौर डॉ स्वति सदानंद गोडबोले सदानंद गोडबोले, पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर, वर्षा दांडेकर, सुजाता दामले, अरूणा फाटक, रंजना वर्तक, राजेश तोपखाने वाले, दाभोलकर, अनिल दांडेकर, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।



