विश्व के सबसे बड़े समाज सुधारक संत रामपाल के ज्ञान से प्रभावित होकर हरीप्रसाद पंथी ने किया देहदान

जबलपुर दर्पण। पूरनपुरा विदिशा निवासी हरिप्रसाद पंथी ने पूर्व में संत रामपाल महाराज से प्रेरणा लेकर विदिशा में विकास पचौरी के देहदान अभियान से जुड़कर मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लिया था जिसे पूरा करने इनकी पत्नी कमला पंथी सहित पुत्र दीपक पंथी जगदीश पंथी योगेश पंथी नीलेश पंथी ने भोपाल के एम्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पार्थिव शरीर का दान कर दिया। हर प्रसाद पंथी की देहदान के समय एम्स के एनाटॉमी डिपार्टमेंट में डॉक्टर कुसुम गांधी डॉक्टर सुनीता आठवले समाजसेवी विकास पचौरी सहित संत रामपाल महाराज की संगत के सैकड़ों अनुयाई मौजूद थे जिन्होंने देहदानी हरप्रसाद पंथी जी की देह दान की देह पड़ी तो क्या हुआ,झूठी सभी पटीट, पंछी उड़ा आकाश को,चलता कर गया बीट !
कबीर जब हम पैदा हुए जग हसा हम रोए ऐसी करनी कर चलो आप हसे जग रोए।