Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

“राजा” पहुंचे महानद्दा तालाब की दुर्दशा देखने:सफाई कार्य का निरीक्षण कर चारों ओर किया पैदल सर्वे               

0 301

गंदगी फैलाने वाले टाल संचालकों एवं शराब दुकान पर ठोका जुर्माना

जबलपुर दर्पण नप्र। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आज बुधवार से प्रारम्भ हुये जन सेवा पखवाड़ा के पहले दिन कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने महानद्दा तालाब की दुर्दशा को खुद अपनी ऑंखों से देखकर इसको संवारने का मेगा प्लान बनने की योजना पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वही मौके पर तालाब की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। तालाब का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी सुबह 8 बजे महानद्दा तलाब पहुँचे थे। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निशा संजय राठौर एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ चारों और पैदल घूमकर तालाब की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने तालाब किनारे लकड़ी के टाल से निकले कचरे के ढेरों को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा एक टॉल संचालक पर 10 हजार रुपये,दो टॉल संचालकों पर 5-5 हजार रुपये तथा शराब दुकान संचालक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश मौके पर मौजूद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह को दिये। डॉ इलैयाराजा ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से भी भेंट की तथा तालाब को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महानद्दा तालाब जैसे प्राकृतिक जल स्त्रोतों का सरंक्षण सभी की जिम्मेदारी है। महानद्दा तालाब के सरंक्षण और इसे साफ-सुथरा रखने के लिये जल्दी ही स्थानीय नागरिकों और टॉल संचालकों की बैठक बुलाई जायेगी। उन्होंने इस बैठक में खालसा कॉलेज प्रबंधन को भी बुलाने के निर्देश दिये हैं। महानद्दा तालाब की साफ-सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पी जी नाजपाण्डे, एच पी उरमलिया भी मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.