पीएम श्री मोदी के जीवन पर आधारित,चित्र प्रदर्शनी का साँसद ने किया उद्घाटन

जबलपुर दर्पण नप्र। पीएम व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए यह बात साँसद राकेश सिंह ने श्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन पर संभागीय कार्यालय रानीताल में कही।मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने बचपन से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री बनने तक के सफर में सेवा के नए आयाम स्थापित किये और उनके संघर्ष भरे जीवन से लेकर राजनैतिक सफर को कार्यकर्ताओं और जनता के बीच दिखाने के लिए चित्र प्रदर्शनी को लगाया गया है। प्रदर्शनी प्रभारी संतोष झारिया ने बताया यह चित्र प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यालय रानीताल में आमजन देख सकेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी,पूर्व विधायक अंचल सोनकर,शरद जैन,पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले,श्रीकान्त साहू, एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।