मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन,ग्राम पंचायत घुटना में हुआ

348 से अधिक हितग्राहियों का हुआ रजिस्ट्रेशन,मिलेगा योजनाओं का लाभ
जबलपुर दर्पण सिहोरा ब्यूरो। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के माध्यम से बुधवार को हुये गोसलपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुटना में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में स्थानीय ग्राम वासियों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के द्वारा लाभ दिया गया। इस शिविर के माध्यम से 348 से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिनका सत्यापन कार्य पूर्ण होने के बाद ही मुख्यमंत्री जनसेवा का लाभ मिल सकेगा। इस शिविर के आयोजन में मुख्य रुप से तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया, ग्राम घुटना सरपंच के के दुबे, सचिव विनोद तिवारी, पटवारी सागर कोल्हापुरी, कृषि विभाग, जनपद, वेटरनरी अस्पताल के साथ साथ जनपद सदस्य बड्डा साहू, सेक्टर प्रभारी जे एस राठौड़ कृषि विभाग, संतोष पढरिया, मीना जाटव आर एओ आगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री दुबे, रोजगार सहायक बसंत कोल,अजय केवट,संदीप कोल सहित ग्राम पंचायत के निवासी उपस्थित रहे।
हितग्राहियों का हुआ सत्यापन – ग्राम के प्रकाश दुबे ,बद्री प्रसाद दुबे, संदीप दुबे, राजभान साहू, रेखा यादव मोहन कोल, बिहारी कोल विजय साहू, कालूराम, अनंतराम यादव सहित अन्य लोगों के सत्यापन का कार्य देर शाम तक जारी रहा।