जबलपुर दर्पण
जल संसाधन विभाग का ऑडिटर 15 की मांग रहा था घूस

ईओडवलयू ने धरदवोचा
जबलपुर। आवेदक नरेंद्र सिंह परिहार ठेकेदार अनावेदक संदीप मस्के ऑडिटर जल संसाधन विभाग, हिरन डिविज़न, रिश्वत राशि पंद्रह हज़ार रुपए पकडाया। सुरक्षा निधि बारह लाख रुपए की वापस करने के बदले में आरोपी ने आवेदक से पंद्रह हज़ार रुपए माँग की गई ।आरोपी को आवेदक से पंद्रह हज़ार रुपए की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएसपी ए बी सिंह निरीक्षक शशिकला मस्कूले निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले उप निरीक्षक गोविंद यादव उप निरीक्षक फरजाना परवीन की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।