संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का जबलपुर महानगर में 7 एवँ 8 अगस्त को

स्वागत हेतु भाजपा जबलपुर महानगर की बैठक सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण हेतु निकाली जा रही समरसता यात्रा का जबलपुर महानगर में आगमन सोमवार 7 अगस्त को होगा, यात्रा के स्वागत एवँ तैयारियों हेतु भाजपा जबलपुर महानगर की आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय रानीताल में नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी के मंदिर निर्माण की घोषणा की है और इसका भूमिपूजन आगामी 12 अगस्त को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे। उसके पूर्व प्रदेश के पाँच स्थानों से समरसता यात्रा निकाली जा रही है और एक यात्रा का आगमन जबलपुर जिले की ग्रामीण विधानसभा में हो चुका है जो सोमवार 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे जबलपुर महानगर में प्रवेश करेगी और 7 अगस्त को उत्तर एवँ पश्चिम विधानसभा में तथा 8 अगस्त को पूर्व एवँ केंट विधानसभा में यात्रा भृमण करेगी जिसमे संत रविदास जी के चरण पादुका का पूजन संतजनों एवँ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
श्री साहू ने कहा हम सभी जानते है कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लोगो को वोट बैंक समझा किन्तु उनके जीवन को उठाने के लिए कोई कार्य नही किया और न ही महापुरुषों को स्थान देने का कार्य किया पर भाजपा और हमारी सरकार ऐसे महापुरुषों के कृतित्व को जन जन तक पहुचाने का कार्य कर रही है और भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी है कि यात्रा में बढ़कर शामिल हो और ऐतिहासिक स्वागत करें।
श्री साहू ने बताया यात्रा मार्ग में भाजपा का कार्यकर्ता स्वागत मंच लगाकर यात्रा का स्वागत करेंगे साथ ही हर विधानसभा में जनसंवाद के मंचीय कार्यक्रम भी अयोजित किये जायेंगे।
राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा संत रविदास जी मंदिर निर्माण की यात्रा जनजागृति का अवसर है उनकी चरणपादुका लोगो तक पहुँचेगी और उनके संदेश को लोगो तक पहुँचाने का कार्य यात्रा के माध्यम से किया जाएगा उसमे सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी हो इसकी अपेक्षा नेतृत्व ने की है।
बैठक को विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर ने भी संबोधित करते हुए यात्रा मार्ग एवँ स्वागत स्थान की जानकारी दी।
बैठक में प्रदेश कार्य सदस्य आनंद बर्नाड, दीपांकर बैनर्जी, अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, महामंत्री पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, शिवराम बेन, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शिवा चौधरी के साथ जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रमुख एवँ पार्षद उपस्थित थे।



