वेयरहाउसिंग कर्मचारी ने कहा..कीचड़ हमारे घर में होती है, तुम्हारे घर में नहीं

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय में कोतवाली थाना के पास स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लाजिस्टिक्स डिंडोरी में पदस्थ कर्मचारी अजीबोगरीब बात कहते हुए वीडियो में साफ़ साफ़ देखे जा सकते हैं। दरअसल गोदाम तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क मार्ग वर्षों बाद भी नहीं बन पाई हैं, जिससे हर दिन भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रहा है। खासकर बरसात के मौसम में वाहनों के निकलने से पूरी मार्ग पर कीचड़ फैल जाता है, जिससे वाहन चालक, स्थानीय निवासी सहित राहगीर परेशान हैं। लगातार बरसात के पूरे मौसम में कीचड़ होने से राहगीरों का आवागमन प्रभावित होता है, बावजूद प्रशासनिक अधिकारी सहित जिम्मेदार लोग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे। मामला तब और संगीन हो जाता है, जब वेयरहाउसिंग कर्मचारी की बेतुकी बात सामने आती है। गौरतलब है कि दलदल भरी मार्ग व सड़क मार्ग में फैल रही कीचड़ को देखते हुए एक मीडिया कर्मी के द्वारा मामले को प्रकाश में लाने के लिए वीडियो फुटेज व जानकारी जुटाई जा रही थी। यह सब देख पदस्थ एक कर्मचारी ने कहा कीचड़ हमारे घर में हो रही है, तुम्हारे घर में नहीं, तुम्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है। यह सब देख अंदाज लगाया जा सकता है कि विकास कराने के बड़े बड़े दावे कैसे धरे के धरे रह जाते हैं, उल्टा पदस्थ कर्मचारी की अजीबोगरीब बयान समझ से परे है।