एनपीएस विरोध पर आईडीएफ का जंतर मंतर पर महाधरना

जबलपुर। ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में शासकीय कर्मचारियों पर लादी गई न्यू पेंशन स्कीम वापस लेने की मांग करते हुए जंतर मंतर पर महाधरना सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ए आई डी ई एफ से संबद्ध पूरे भारतवर्ष की विभिन्न रक्षा क्षेत्रों की यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने धरने में शिरकत की। 41ऑर्डनेंस फैक्ट्री, डीआरडीओ, एम ई एस, डी जी क्यू ए, डी जी ए क्यू ए, सीओडी, आर्मी बेस वर्कशॉप, ई एम ई, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स,इत्यादि विभागों के लगभग 10000 कर्मचारियों ने धरने में शामिल होकर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास किया धरने में कर्मचारियों का साथ देने हिंद मजदूर सभा के महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू, एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा, सीटू से तपन सेन तथा आप सांसद संजय सिंह भी धरने में शामिल हुए संजय सिंह ने अपने भाषण में केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की मांग रखी 40 दिन के विधायक को पेंशन मिल सकती है तो 40 साल नौकरी करने वाले कर्मचारी को भी पेंशन दी जानी चाहिए। ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष एसएन पाठक महासचिव सी श्री कुमार देवी ने भी अपने उद्बोधन के द्वारा कर्मचारियों का जोश बढ़ाने का काम किया देश भर से आए हुए एनपीएस कर्मचारी नेताओं ने भी मंच के माध्यम से अपनी अपनी बात रखी।