स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओँ का निदान हो शीघ्र

जबलपुर। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के संरक्षक दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फील्ड बहु उद्देश्यीस्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओँ क़ो लेकर क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य से पत्राचार किया ईमेल किया तथा सौजन्य भेंट हेतु समय प्राप्त किया।
संगठन के संरक्षक दिलीप सिंह ठाकुर ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य क़ो लिखित में किये पत्रांचार में बताया कि जिले में विगत अनेक वर्षों से 100 बिंदु रोस्टर रजिस्टर का संधारण नहीं हो रहा है। जिला स्तर पर परामर्श दात्री की बैठक नहीं होने के कारण कर्मचारियों की लंबित समस्याओँ का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त तृतीय, चतुर्थ श्रेणी एवं तकनीशियन के रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी जा रहीं है ना ही अधिकृत पोर्टल पर अपडेट है। स्वास्थ्य विभाग के सभी वर्ग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है क्योंकि उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं हैँ उनके आवेदनों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जा रहा हैँ विभाग में लंबित प्रकरणों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
संघ के संरक्षक दिलीप सिंह ठाकुर,ओमप्रकाश,विश्वनाथ सिंह,समर सिंह,आसाराम झारिया,आकाश भील,ऋषि पाठक, गंगाराम साहू, भोगीराम चौकसे,नितिन तिवारी,विष्णु झारिया,अजब सिंह,अशोक उपाध्याय,जी टी झारिया,भास्कर गुप्ता,राजकुमार नेमा, नारायण दास, बलराम मरावी, भेजम सिंह, डालचंद, इंदु पाण्डेय आदि ने उपरोक्त विषय पर गंभीरता बरतने क़ो कहा तथा शीघ्र अतिशीघ्र सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र का हवाला देते हुए परामर्श दात्री की बैठक क़ो बुलाने तथा समस्याओँ के निराकरण के लिए किये पत्राचार एवं ईमेल क़ो सही कदम बताया है।