जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना में डूबा वटे्श्वर धाम

जबलपुर। वटे्श्वर धाम पिपरिया में मां जगत जननी जगदम्बे की आराधना में डूबा वटे्श्वर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा मां की नौ बहनों का श्रृंगार, आरती पूजन किया गया वटे्श्वर धाम पूजारी के पं विजय पांडे, छाया, गायत्री,राखी,प्रीति,पूनम, राहुल साहू, हर्ष सोनी,आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।