जबलपुर दर्पण। नवरात्र में देवी आराधना से नकारात्मकता का नाश होता है, नव दिन हर्ष उल्लास और उमंग के साथ भक्त आराधना के साथ उत्सव मनाता है । जीवन में आनंद की अनुभूति के लिए दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद और कृपा से सब संभव है उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर बैठकी प्रतिपदा 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक श्री रामार्चा महायज्ञ में नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में आयोजित रामार्चा महायज्ञ,श्री त्रिपुर सुंदरी श्री विद्या आराधना, त्रिकाल श्री ललिता सहस्त्रनामार्चन, आरती में कहे ।
श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज जबलपुर में राष्ट्र के कल्याणार्थ, सुख समृद्धि और शांति की कामना के संकल्प के साथ 26 सितंबर 4 अक्टूबर तक प्रात 9 बजे से 1 बजे तक सायं 6 से 9 बजे तक आयोजित है।क्षइस अवसर पर श्री लालमन मिश्र राम जी पुजारी ,राम चरण दास जी महाराज, संजय नाहतकर,आचार्य रामफल शुक्ल ,आचार्य कामता प्रसाद गौतम, संजय शास्त्री, प्रियांशु शास्त्री सहित श्री नरसिंह मंदिर गीता धाम परिवार ने सभी श्रृद्धालु भक्त जनों से उपास्थिति का आग्रह किया है।
Prev Post