Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

माँ श्री शारदा आशीष दरबार में हुई कलश स्थापना

0 10

जबलपुर दर्पण। भक्ति की आराधना के महापर्व शारदेय नवरात्र के शुभारंभ पर मां श्री शारदा आशीष दरबार शक्तिनगर में शारदेय नवरात्र का आयोजन परम पूज्य आशीष भैया जी द्वारा 7:30 बजे अखंड ज्योति कलश तथा खप्पर जवारे की स्थापना दरबार प्रांगण में की गई एवं रात्रि के बाद दुर्गा सप्तशती का हवन हुआl शहर व अन्य प्रांत से श्रद्धालुओं ने भी दरबार में श्री विग्रह के समक्ष सैकड़ों की तादाद में पहुंच कर अपने आस्थाओं के घट स्थापित कराए। दरबार प्रांगण में प्रतिदिन प्रातः काल 5:00 बजे से नित्य आचरण व आरती एवं शाम 7:30 बजे से मां शारदा देवी के विभिन्न रूपों की दिव्य महाआरती एवं देवी जागरण भजन मनोभाव से होते हैं। रविवार को श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ भक्त मंडल द्वारा किए जायेंगे एवं परम पूज्य भैया द्वारा धर्म की ध्वजा आरोहण विधान पूर्वक किया जाएगा। मां श्री शारदा दरबार व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष मिलन मुखर्जी, सचिव जयंत क्षिरसागर, संजय बारहा , पंडित सुबोध मिश्रा, सरबजीत सिंह तग्गड़, मोहन चंद जोशी, संतोष द्विवेदी, मनीष वर्मा, तिलकराज रतलानी, तरनजीत सिंह, शुभम विश्वकर्मा, अमनदीप, जे .बी रॉय, तरनप्रीत सिंह आहलूवालिया, कौशलेंद्र महाजन, राजीव आशीष डनायक, संतोष मिश्रा, रवि गुजर, अजय गांधी, प्रकाश गायकवाड, श्री एच .डी चौधरी, मनीष विश्वकर्मा , राजेश नंदलाल, बी एल नामदेव, सुशील नंदनवार, बीएल नामदेव, सुशील नामदेव, गगन वशिष्ठ, श्रीमती मनजीत कौर तग्गड़, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती ज्योत्सना मुखर्जी, श्रीमती ममता बारहा, सिमरन कौर तग्गड़, श्रीमती कमलेश बेरी, श्रीमती कल्पना महाजन, प्रभा पाठक, सीमा मिश्रा, मोनी पांडे, श्रीमती जोशी टीना डोढिंयाल, वंदना रॉय, शीला कुशवाहा ने सहर्षपूर्वक बताया कि मां श्री शारदा आशीष दरबार में हम सभी के मनोवांछित मनो मनोरथ पूर्ण होते रहे हैं। दूर-दूर तक के भक्त अपनी मन्नतें हेतु श्रद्धा पूर्वक दरबार में अपनी उपस्थिति लगाने पहुंचते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.