मध्यप्रदेश में दूसरे नम्बर पर रहा जबलपुर
जबलपुर दर्पण। आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के 75 दिन के दौरान आज 28 सितंबर को अंतिम कोविड वैक्सीन जन महाअभियान का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रीकॉशन डोज़ निःशुल्क दिया गया । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को महा-अभियान को सफल बनाने तथा लक्ष्य पूर्ति करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे ।लक्ष्यपूर्ति को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सजंय मिश्रा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने विशेष रणनीति के तहत कार्ययोजना तैयार कर जिले में 294 टीकाकरण सत्र लगाए गए थे जिनमें शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र सम्मिलित थे। आज महाअभियान का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गणों ने चल रहे टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सजंय मिश्रा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने भी टीकाकरण सत्रों पर पहुँचकर महाअभियान की जानकारी ली । वर्तमान में चल रहे नवरात्रि पर्व को देखते हुए ऐसी आशा नही थी इसके फलस्वरूप जिले के लोगों ने काफी उत्साह दिखाया और अपनी बूस्टर डोज़ लगवायी ।शाम तक जबलपुर जिले में लगभग 37 हजार सात सौ 31 लोगों ने अपना बूस्टर डोज़ लगवाया , जिस कारण जबलपुर जिले ने मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया । क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संभाग जबलपुर डॉ सजंय मिश्रा ने जबलपुर जिले की जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने भी सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों के सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त की ।विदित हो कि अभी निरन्तर 30 सितंबर 2022 तक कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रिकॉशन डोज़ निःशुल्क लगाई जा रही है।