स्थानांतरण नीति के नियमों में सरलीकरण किया जाए

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि षिक्षा विभाग में ऑन लाईन स्वेच्छिक स्थानांतरण नीति में नियमों का सरलीकरण किया जाना चाहिए ताकि जो भी शिक्षक अपने मन पंसद स्कूलों में जाना चाहता है वह वंहा जा सके। और वहीं दूसरी तरफ ऑनलाईन आवेदन करने के लिए एजुकेषन पोर्टल पर स्कूलों में रिक्त पदों की सही जानकारी दी जाए जिससे षिक्षकों के द्वारा सही रिक्त पदों वाले स्कूलों में ऑनलाईन अप्लाई किया जा सके।
संघ ने आगे बताया कि वहीं ग्रामीण स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के लिए 10 वर्षों तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कार्य का अनुभव होने के बाद ही उन्हे शहर के स्कूलों में आने का मौका दिया जाएगा यह कठिन नियम या शर्तों को सरलीकरण किया जाना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न समस्याओ से जूझ रहे षिक्षकों को भी शहर आने का मौका मिल सके। तभी ऑनलाईन स्थानांतरण नीति का सही औचित्य होगा। जैसा कि इसके पहले जब ऑनलाईन स्थानांतरण किया गया था तब सभी को समान मौका दिया गया था। संघ के प्रांताघ्यक्ष उदित भदौरिया, दिनेष गौंड़, शहीर मुमताज़, हेमंत ठाकरे, स्टेनली नॉबर्ट, राकेष श्रीवास, एनोस विक्टर, रॉबर्ट फ्रांसिस आदि ने आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय से मांग की है।



