जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्वागत :डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा

जबलपुर दर्पण। 5 साल की अवधि के लिए 13000 करोड़ रुपए की वित्तीय लागत वाली प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अखिल भारतीय विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा ने स्वागत करते हुए माननीय प्रधानमंत्री एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि इस योजना से कारीगरों और शिल्पकारों के लगभग 30 लाख परिवारों को लाभ होगा। डॉ. विश्वकर्मा ने कहा कि परंतु आज उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय एवं प्रशासन स्तर पर समानता के आधार पर विश्वकर्मा समाज को सही प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है उसकी और भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं।



