Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नेहरू युवा केंद्र संगठन जबलपुर द्वारा पचपेड़ी तिराहा में एकता दौड़ का आयोजन किया गया

0 153

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू–आज नेहरू यूवा संगठन द्वारा धनवंतरी स्कूल में प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सगोड़ी सरपंच दीपक साहू द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को अमल में लाने का संदेश दिया। खेल प्रशिक्षक अशोक राय द्वारा स्वतंत्रता के पश्चात भारत के छोटे-छोटे टुकड़े को जोड़कर एक अखंड भारत निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को युवाओं के सामने विस्तार से बताया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं और अतिथियों द्वारा धनवंतरी विद्या मंदिर स्कूल से होते हुए पचपेड़ी तिराहा तक एकता दौड़ आयोजित की गई। जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास पहुंचकर उपस्थित अतिथियों एवं युवाओं ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन किया।
माल्यार्पण के पश्चात ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महगवां के अध्यक्ष सनिल यादव द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान दिलीप राही ,श्री राम कोचिंग सेंटर से शिक्षक आशीष साहू एवं राहुल कोचिंग सेंटर से गौरव पाठक ,श्री राम युवा मंडल अध्यक्ष सत्यम ठाकुर, महारानी दुर्गावती महिला मंडल से पूजा पटेल , नीलू चौधरी , भगत सिंह युवा मंडल से विवेक पटेल , अमन यादव अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक शुभम ताम्रकार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.