Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

वन परिक्षेत्र अधिकारी की मौजूदगी में रानी दुर्गावती हाई स्कूल ग्राउंड में हुआ:दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

0 92

जबलपुर दर्पण नप्र। जिले की सीमा से लगे ग्राम सिंग्रामपुर जो दमोह जिले में आता है। रविवार की सुबह वीरांगना दुर्गावती अभ्यारण सिंगोरगढ़ में वनमण्डल अधिकारी दमोह के दिशा निर्देशन पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत वन्यप्राणी एवं वन संरक्षण के प्रति लोगों को जागृति करने के उद्देश्य के लिए “रन फॉर वाइल्डलाइफ” दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में रानी दुर्गावती शा. उ.मा. विद्यालय सिंग्रामपुर के छात्र, छात्राओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। बालकों में निशांत चक्रवर्ती, कक्षा 9 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सागर पटेल कक्षा 11 दूसरा साहिल चौधरी कक्षा 9 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिकाओं में अनुप्रिया ठाकुर कक्षा 9 ने प्रथम स्थान अर्चना ठाकुर कक्षा 10 दूसरा अंकिता अहिरवार कक्षा 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किए साथ ही स्कूल परिसर में “वाइल्डलाइफ एवं पर्यावरण” विषय पर चित्रकला एवं “पर्यावरण” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर स्कूल की ओर से शिक्षक अभिषेक सिंह, सौरभ राय, मृतुंज्य दुबे, गेम परिक्षेत्र अधिकारी सिंगोरगढ़ एवं गेम परिक्षेत्र सिंगोरेगढ़ का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.