प्रदूषण रहित गंदे पानी की सप्लाई से रेल्वे कॉलोनी के लोग परेशान, शिकायत करने पर भी नहीं किया सुधार, टाइफाइड, ज्वार जैसे बीमारी से पीड़ित रहवासी

कटनी जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में गर्मी के दिनों में रेल्वे बोर्ड कॉलोनी में विगत एक माह से अधिक बदबू दार एवं गंदे पानी की सप्लाई से रेल्वे कॉलोनी के रहवासियों ने मीडिया से गुहार लगाते हुए समस्या निदान हेतु आग्रह किए हैं।
क्या है रेल्वे कॉलोनी ब्लॉक 140 का मामला – कटनी मुख रेल्वे स्टेशन स्थित बने हुए रेल्वे कॉलोनी क्वार्टर में पानी की सप्लाई को लेकर पीड़ित महिला श्रीमती सोमा राजवंशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गंदा एवं बदबूदार पानी की सप्लाई को लेकर विगत एक माह से अधिक समय से हम सभी लोगों को प्रदूषण गंदा बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर मैंने शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसकी शिकायत मैंने पानी के गंदे व बदबूदार को लेकर 9 जून 2025 को शिकायत क्रमांक 2859 15 दर्ज तो हो गई । लेकिन उसका निदान अभी तक नहीं किया गया । शिकायत निराकरण के लिए पड़ी हुई हैं इस परेशानी को लेकर आज मैं मीडिया के माध्यम से रेल्वे कॉलोनी कटनी के क्वार्टर ब्लॉक नंबर 140 में जो गंदा बदबू प्रदूषण रहित पानी सप्लाई की जा रही थी। उस समस्या को लेकर आपके माध्यम से स्थानीय प्रशासन एवं रेलवे बोर्ड को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात रखी है।
आपको बता दे कि विगत एक माह से अधिक आ रहे गंदे बद्दुदार पानी से रेल्वे कॉलोनी क्वार्टर में कुछ लोगों को पानी से टाइफाइड बुखार जैसी बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं अन्य लोग भी इससे परेशान हैं। जल्द ही इसका समाधान नहीं किया गया । तो धीरे-धीरे अन्य लोग भी टाइफाइड बुखार जैसी समस्याओं से पीड़ित संख्या बढ़ सकती हैं।
प्रदूषण बदबूदार पानी को लेकर मीडिया को दिया बोतलों में जांच प्रतिक्षण हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा गंदा बदबू मारता पानी – प्रदूषण रहित सप्लाई करने को लेकर ब्लॉक कॉलोनी के लोगों ने बोतल में भरकर जांच हेतु प्रतिक्षण कराने के लिए दिया गया पानी का सैंपल।
इन्होंने ने रखी बात – श्रीमति सोमा राजवंशी, पन्या बाई, अमर बहादुर अन्य कॉलोनी वासी।



