जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

तय समय पर शेष कार्य पूरा होने के बाद पूरी भव्यता से होगा फ्लाई ओवर का लोकार्पण

जबलपुर दर्पण । विगत कुछ दिनों से कांग्रेस के कुछ नेता जबलपुर को मिली बड़ी सौगात मप्र के सबसे बड़े दमोहनाका से मदनमहल तक बन रहे फ्लाई ओवर के लोकार्पण के लिए लालायित है और इसके लिए जनता के नाम पर राजनीति कर रहे है, शहर को मिली बड़ी सौगात पर राजनीति करने पर कांग्रेस के नेताओ को शर्म आना चाहिए, आज जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया है इससे जनता इनके झूठ और भ्रम को समझ गई है यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने कही।

श्री सोनकर ने कहा जबलपुर की जनता को पता है कि प्रदेश के सबसे बड़े 6.5 किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर के निर्माण लिए हमारे लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी ने लगातार प्रयास किए और प्रयासों का ही परिणाम था कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने जबलपुर प्रवास के दौरान उनके निवास पर ही इसकी स्वीकृति दी थी, इसके साथ रिंग रोड और जबलपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की स्वीकृति भी दी थी, इसकी जानकारी सभी को है।

श्री सोनकर ने कहा चूंकि फ्लाई ओवर शहर के मध्य मार्ग में यातायात को अविरूध किए बगैर बनाना था, इसमें लोक निर्माण विभाग सफल रहा और समय सीमा में इसके पहले भाग का निर्माण पूरा हुआ (महानद्दा से गुलाटी पेट्रोल पंप तक) जिसे विगत वर्ष ही जनता को समर्पित कर दिया गया था। अब दूसरे भाग जिसमे मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर से केबल स्टे ब्रिज भी बनाया जाना था उसका निर्माण भी पूर्ण हो गया है इसके बाद का भाग जिसका एक्सटेंशन बाद में स्वीकृत हुआ था उसमे दमोहनाका वाले हिस्से का कुछ कार्य शेष है साथ ही सम्पूर्ण फ्लाई ओवर में आधुनिक लाइटिंग का कार्य (लागत – 20करोड़ लगभग) का कार्य भी किया जा रहा है जो अति शीघ्र पूर्ण होगा इसी के साथ ही फ्लाई ओवर के नीचे चाइल्ड प्ले जोन आदि का का निर्माण भी किया जा रहा है। विभाग द्वारा 15 दिवस के लिए दमोहनाका चौक के यातायात को बंद किया गया है ताकि इसके बचे हुए हिस्से का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सके।

श्री सोनकर ने कहा इसके बाद भी अधूरे फ्लाई ओवर के लोकार्पण का शिगूफा देकर जनता को भ्रमित करते हुए खींचतान की बाते करके कांग्रेस के कुछ नेता अपना पद बचाने के लिए यह बेवकूफी का कार्य किया है। जनता को पता है कि विकास का कोई भी कार्य सिर्फ बाते करने या भ्रम फैलाने से नही होता। जबलपुर की जनता जानती है कि जबलपुर में बन रहा प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर हो, देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड हो, आईटी पार्क हो, डुमना एयरपोर्ट हो, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट हो, या जबलपुर से नागपुर, जबलपुर से प्रयागराज, जबलपुर से अंबिकापुर के लिए स्वीकृत नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे हो, जबलपुर के स्वीकृत हुए पांच अन्य फ्लाई ओवर, जियोलॉजिकल पार्क, साइंस सेंटर, तारा मंडल हो या जबलपुर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मप्र लोक निर्माण विभाग द्वारा बजट में स्वीकृत 32 सौ करोड़ राशि के कार्य हो। इनकी स्वीकृति के लिए किसने और कब प्रयास किए है।

श्री सोनकर ने कहा फ्लाई ओवर की तो निर्माण पूरा होते है इसका लोकार्पण भी वही करेंगे जिन्हे जनता ने अपना आशीर्वाद देकर चुना है।

राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी, सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, केंट विधायक श्री अशोक रोहाणी, उत्तर विधायक श्री अभिलाष पांडे ने कहा कि भाजपा मतलब विकास और विकास मतलब भाजपा होता है और इस बात को जबलपुर की जनता अच्छे से जानती है। कांग्रेस के नेताओ ने हमेशा झूठ, भ्रम, छल की राजनीति की है इसीलिए जबलपुर की जनता ने लगातार उन्हे हार की माला पहनाई है और लंबे समय तक देश प्रदेश और जिले में सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अपने अस्तित्व की तलाश में घूम रहे है, जबलपुर की जनता समझदार है इसलिए कांग्रेस के झूठ और भ्रम में नहीं आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

';