कबीर गायन तमूरा भजन की प्रस्तुति

जबलपुर दर्पण । साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था प्रेरणा प्रगति एवं इंद्रलोक परफॉर्मिंग आर्ट संस्था द्वारा संयुक्त रूप से कबीर जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथिगण विनोद तिवारी, राकेश शिवहरे, ज्योत्सना पासी का प्रदीप हरि, इंद्र पांडे विभूति, अंशिका ने पुष्पहारों से स्वागत किया। कबीर जयंती के अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबीर साहित्य का सबसे प्रखर, सबसे विद्रोही और सबसे सार्थक व्यंग्य पक्ष ही है। प्रेरणा प्रगति व इंद्रलोक संस्था के लोक गायक भवानी दास, अहिरवार, मोहन अहिरवार एवं साथियों द्वारा तमूरा कबीर भजन की प्रस्तुति की गई। वादक कलाकारों में शिव प्रसाद, पप्पू सूर्यवंशी आदि कलाकारों ने संगत प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आकृति जैन एवं श्रीमती कविता पंडित एवं रक्षा त्रिवेदी द्वारा आभार प्रकट किया गया।