Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अभी जारी रहेगी पटवारियों की हड़ताल, समर्थन में उतरा जिला पटवारी संघ

0 205

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा जनपद में पटवारी संघ की हड़ताल को लेकर जिला पटवारी संघ भी आ चूका है। जानकारी देते हुए संगठन अध्यक्ष बलीराम सिंह भवेदी ने बताया कि शारदा टेकरी शहपुरा में आपातकालीन बैठक आयोजित करते हुए तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई। रविवार को एसडीएम के खिलाफ लामबंद जिला पटवारी संघ ने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए हड़ताल आगे जारी रखने की बात कही गई है। आरोपों के मुताबिक वर्तमान समय में जनसेवा के नाम से जल्दबाजी में करा रहे कार्यों से जहां एक ओर पटवारी मानसिक रूप से परेशान है, वही दूसरी और जल्दबाजी के कार्य से गलत नक्शा कटने की संभावना है, नामांतरण में पक्षकारों के नाम छूटने की संभावना होती है।म.प्र.पटवारी संघ शहपुरा के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने हड़ताल के विभिन्न पहलुओं के कानूनी पक्ष की जानकारी सभी पटवारियों को दी है। दरअसल शहपुरा अनुभाग में पदस्थ एसडीएम के ऊपर पटवारियों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर हड़ताल कर रहे है। हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे संगठन पदाधिकारियों में संगठन मंत्री राघवेंद्र पटेल, तहसील अध्यक्ष बजाग गणेश सैयाम, तहसील अध्यक्ष शहपुरा पप्पू पटेल सहित शाहपुरा के तमाम पटवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.