डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत समनापुर के सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की, जिसमें ग्राम पंचायत मुकुटपुर में 50 आवासों में मात्र एक आवास ही पूर्ण पाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वकर्मा ने पंचायत सचिव को निलंबित एवं ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी है, जहां तत्काल नवीन ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत छाँटा में भी प्रधानमंत्री आवास में 143 आवास के विरुद्ध में मात्र 15 आवास पूर्ण पाए गए हैं, जिस पर सख्ती दिखाते हुए सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को एक सप्ताह का समय दिया गया है, यदि एक सप्ताह में प्रगति नहीं आती तो सचिव को निलंबित कर ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा योजना से मिलने वाली मजदूरी की राशि हितग्राही के खाते में ही भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वकर्मा ने आवास योजना की प्रथम, द्वितीय और तृतीय सहित पूर्ण किस्त समय सीमा में देने को कहा है। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मॉडल ग्राम बनाए जाने हेतु भी सभी को निर्देशित किया गया है। सामुदायिक लीचपिट नाडेप तथा सिंगल पिट शौचालय को डबल पिट शौचालय एवं टूटे-फूटे शौचालय को उपयोगी बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया। मनरेगा योजना में सभी मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में मजदूरी उपलब्ध कराने व अमृत सरोवर के सभी कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। संपत्ति कर, जलकर, स्वच्छता कर आदि भी वसूल करने को कहा गया। जिन ग्रामों में बाजार लगती है, उनकी नीलामी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर स्वाति सिंह बघेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी और पंचायत सचिव मौजूद रहे।
Related Posts