फ्री फायर ओर पबजी गेम डिलीट करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर। ऑनलाइन गेम की लत से बुरी तरह बर्वाद हो रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए छतरपुर एस पी सचिन शर्मा ने अनोखी पहल शुरू की है ।गौरतलब है विगत 30 जुलाई को ऑनलाइन गेम फ्री फायर गेम में 40 हजार हारने पर 13 वर्षीय मासूम कृष्णा ने आत्महत्या कर ली थी जिसको लेकर हड़कंप मच गया है । इन ऑनलाइन गेम की लत से बच्चो को बचाने के लिए विगत दिन एस पी सचिन शर्मा ने मीडिया में दिए गए व्यान में कहा था जो बच्चे अपने आप अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुये जो बच्चा अपने आप अपने मोबाइल से गेम डिलीट करता है तो उसको वह सम्मानित करेंगे।
आज लगभग 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे उक्त सभी बच्चों ने अपने मोबाइल से गेम डिलीट कर कभी गेम न खेलने की सपथ ली जिसपर एस पी उस सभी बच्चों को फूल देकर सम्मानित किया ।साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की ।साथ ही पत्रकार राधेश्याम सोनी के पुत्र शुभ सोनी ने पुलिस अधीक्षक की स्टेचू बनाकर उनको भेंट की जिसपर उन्होंने शुभ सोनी को धन्यवाद दिया।



