अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शहपुरा के सहायक यंत्री के साथ पूर्व सरपंच ने की मारपीट,मामला दर्ज,सरपंच फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। भेड़ाघाट थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार पंकज सिह परिहार उम्र 48 वर्ष निवासी राजुल टाउनशिप तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जनपद पंचायत शहपुरा मे सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ है। वह उपयंत्री मनोज हल्दकार के साथ ग्राम धरमपुरा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करने गये थे निरीक्षण के दौरान वंहा ग्राम सगड़ा महगवां का पूर्व सरपंच दिनेश सिंह ग्राम बिलखरवा का विनय तिवारी अपने अन्य 2 साथियों के साथ निर्माणधीन तालाब में आने वाली लागत की बात को लेकर दिनेश सिंह ने उसके साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी
तभी बिलखरवा का विनय तिवारी भी बरखेड़ा सहजपुर का चेक डेम के बिल भुगतान को लेकर उसके साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगा जिससे उसे वायें गाल, आंख के नीचे , नाक एवं हाथ में चोटें आयी है उसके साथी उपयंत्री मनोज हल्दकार उसे बचाने आये तो उनके साथ अन्य 2 लड़कों ने मारपीट की तथा मनोज हल्दकार को पकड़ लिये थे। रिपोर्ट पर धारा 353, 332, 294, 323, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।



