जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शहीद सम्राट मातादीन डोम जयंती पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष,प्रभारी हुये शामिल

जबलपुर दर्पण। शहीद सम्राट मातादीन डोम जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी पूर्व विधानसभा इकाई द्वारा भानतलैया में जयंती समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बसपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत एवं प्रदेश अध्यक्ष इंजि रमाकांत पिप्पल मुख्य रूप से शामिल हुए, बसपा नेता बालकिशन चौधरी ने बताया की हमारे प्रदेश के पदाधिकारी जबलपुर जिले में संगठन को गति देने संगठन की समीक्षा कर मिशन 2023 के लिए सदस्यता अभियान के चरण बद्ध कार्यक्रम की जबावदारी देख रहे पदाधिकारीयों से चर्चा के साथ साथ, 1857 की क्रांति के सूत्रधार शहीद सम्राट मातादीन डोम जयंती पर उनके संघर्ष बलिदान को समाज के हर वर्ग के बीच लेजाने की बात कही, बसपा नेताओं ने कहा कि मनुवादी सोच के कारण हमारे महापुरुषों और समाज के निचले तबके को सम्मान नही मिल रहा है, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर जातिगत अपमान भेदभाव, हत्या बलात्कार जैसी घटनायें रोकने में वर्तमान एवं पूर्व की सरकारों ने ठोस कदम नहीं उठाये, बसपा की मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही, सर्वसमाज के कल्याण की योजनाओं को तैयार कर जमीन पर उतारा जायेगा, मिशन 2023 के लिए जबलपुर संभाग में बसपा के राज्य सभा सांसद मा रामजी गौतम साहब निरंतर संभाग का दौरा कर रहे हैं, आज भी वे जबलपुर से सिवनी के लिए कूच करेंगे, आयोजित कार्यक्रम में बसपा के राकेश चौधरी, एड लखन अहिरवार, राकेश समुंदरे, जानकी प्रसाद लछमण समुंदरे, राजकुमार सम्राट, लछमन चौधरी, सुशील राजा, मुन्ना सतनामी, शिवरानी बिरहा, पवन राणा, मुन्ना चौधरी, मनोज सतनामी प्रेम पहलवान,विजय बंशकार, नरेश चौधरी, गुड्डा यादव जगन्नाथ प्रसाद, भोलेशंकर चौधरी, पंजू चौधरी,मंगल बंशकार,गनपत, रामसेवक, मुकेश चौधरी, मकसूद अंसारी,दिनेश चौधरी, जगदीश गौतेल, सहित बसपा पदाधिकारीयों ने उपस्थिति की अपील की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page