कार का कांच तोड़ने से मना करने पर युवक को बेरहमी से पीटा,मामला दर्ज

जबलपुर दर्पण नप्र। पुरानी रंजिश के चलते घर के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़ने से मना करने पर मारपीट की घटना सामने आ रही है। मारपीट में घायल मंयक जयसवाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर पहुची पुलिस को मयंक जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ल ने बताया कि रात 8-45 बजे अमन उर्फ गोल्डी ,जयसवाल, राकेश जयसवाल, प्रिंस जैन एवं नीतेश भोजक उसके घर के बाहर पुरानी रंजिश के कारण उसकी कार का कांच तोडने लगे उसने मना किया तो उसके साथ गालीगलौज कर सभी ने हाथ मुक्को एवं डण्डे से मारपीट कर हाथ,पैर, सिर,कमर में चोट पहुंचा दी रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। कार का कांच टूटने से लगभग 20 हजार रूपये का नुकसान हो गया है। रिपोर्ट पर अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।