अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अज्ञात कारणों से 40 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी:मर्ग कायम,जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण नप्र। मदन महल थाना क्षेत्र के रानीपुर के युवक ने कमरे में लगे हुक में रस्सी के फंदे से लटककर खुद खुशी कर ली मदनमहल थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 29-11-22 को तुलसीराम पटेल उम्र 72 वर्ष निवासी रानीपुर ने बताया कि आज सुबह बेटे नंद किशोर को आवाज दी जवाब न मिलने पर कमरा खोलकर देखा तो नंद किशोर पटेल उम्र 40 वर्ष कमरे मे लगे पंखे के हुक में रस्सी से फांसी पर लटका था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।