अवैध रूप से दुकान का चल रहा निर्माण
सीधी जबलपुर दर्पण । नगर परिषद चुरहट में वन विभाग कार्यालय के सामने मनमानी तरीके से अवैध रूप से शासकीय भूमि में दुकान का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सामने से टायर पंचर दुकान गोमती में संचालित की जा रही है। उसके पीछे दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि शासकीय भूमि में मुख्य सडक़ के किनारे चल रहे अवैध निर्माण को रोंकने के लिए संबंधित विभाग का अमला पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है। इसी के चलते चुरहट से रामपुर नैकिन मार्ग के किनारे सैकड़ों अवैध निर्माण कार्य हो चुके हैं। बता दें कि चुरहट नगर परिषद अंतर्गत अवैध निर्माण का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी बाजार क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण किया जा चुका है, वाबजूद इसके जिम्मेवार नगर परिषद अमला ऐसे अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
उल्लेखनीय हैं कि गुढ़ रोड पर जो यह अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है इसकी सूचना वन विभाग द्वारा नगर परिषद को जरिए पत्र भेजी थी लेकिन पत्र मिलने के बाद भी इस अवैध निर्माण को रोकने नगर परिषद चुरहट द्वारा आज तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है, वहीं नगर परिषद की लापरवाही के चलते अवैध निर्माण करने वाले व्यक्तियों द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है, जिस जगह पर यह निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है उसी मार्ग से नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों का भी आना जाना बना रहता है। लेकिन यह जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अंजान बने हुए हैं। बताया गया है कि अगर एक दो दिन के भीतर इस निर्माण को नहीं रोका गया तो यह पूर्ण रूप ले लेगा।
अवैध निर्माण की मची होड-चुरहट नगर परिषद अंतर्गत अवैध निर्माण की होड़ मची हुई है, जिस तरह गुढ़ रोड पर अवैध निर्माण का कार्य बेरोक टोक चल रहा है, उसी तरह बीच बाजार में भी गत वर्ष अवैध तरीके से बिल्डिंग तान दी गई थी, जिसके संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर एवं एसडीएम सहित मुख्य नगर परिषद अधिकारी चुरहट को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मीडिया में बात आने पर नापजोख का कार्य जरूर कराया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद यह मामला ठंडे बस्ते चला गया। कुल मिलाकर यह कहे कि चुरहट नगर परिषद में अवैध निर्माण को खुली छूट दे दी गई है। जिसके चलते यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
इनका कहना हैं।
मेरे कार्यालय के सामने अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, इस संबंध में मैने नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिख कर भेज रहा हूँ। जल्दी ही कार्यवाही की जाएगी।
नवीन सिंह, वनपरिक्षेत्र अधिकारी चुरहट।
मुझे खुद इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, इस संबंध में मेरे द्वारा सीएमओ एवं इंजीनियर से जानकारी मांगी गई है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, मैं खुद सीएमओ से मुलाकात कर इसकी जानकारी लेता हूं। अगर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है तो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
अफजल खान, पार्षद वार्ड नंबर 01।
मैं बाहर हूं, इसलिए मुझे निर्माण चालू होने की जानकारी नहीं हैं इस संबंध में ज्यादा जानकारी इंजीनियर से ले सकते हैं, वैसे इनको नोटिस भेज दी गई थी अब मैं वापस आकर कार्यवाही करूंगा।
रामावतार पटेल, सीएमओ नगर परिषद चुरहट।



