जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वटे्श्वर धाम क्रिकेट प्रतियोगिता में देवरी,खेरी,निगरी, महगवा रहा विजयी
जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए 4 मैच देवरी का सामना सालीवाडा से हुआ देवरी विजयी रहा,खेरी ओर पिपरिया से हुआ जिसमें खेरी विजयी रहा निगरी ओर खमरिया के मध्य खेला गया जिसमें निगरी विजयी रहा महगवा ओर बम्हनी के मध्य खेला गया आयोजक समस्त वटे्श्वर धाम समिति पिपरिया जिला अध्यक्ष रानू तिवारी ,विवेक तिवारी, राकेश सोनी, योगगुरु शिवराम राहुल साहू, मुकेश ,अजय, संजय ,विपिन,हर्ष,विनीत, मुन्ना, मणिराम, पंजी,संजीत उपस्थित रहे।