महिला हितग्राहियों को मिला लाभ

जबलपुर दर्पण। मानस भवन में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हिग्राहियों को हित लाभ बांटे गये। जिसमें नारी शक्ति, किसान एवं अन्य वर्ग से आने वाले लोग शामिल थे, मंचासीन अतिथियों ने हितग्राहियों को चेक का वितरण किया गया, इसे पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। इसके पहले मुख्य अतिथि मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवोधन, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश के साथ ही नारी शक्ति के उत्थान के लिये सरकार जन हितकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है, आगे भी इसी तरह की कवायद जारी रहेगी, इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे, निगम अध्यक्ष रिंकू विज, सीए अखिलेश जैन, कलेक्टर दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।



