आईटीआई का क्लर्क और सहपाठी लोकायुक्त के शिकंजे में

10 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
जबलपुर दर्पण। आवेदक शुभम रैदास के पिता किशन लाल रैदास का दिनांक 7 दिसंबर को स्वर्गवास हो गया जो महिला आईटीआई जबलपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत थे जिनका जी आई एस की राशि ₹125000 निकलना था जिसके एवज में अकाउंटेंट प्रदीप पटेल महिला आईटीआई जबलपुर द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की गई शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर ₹10000 आरोपी प्रदीप पटेल लेखापाल एवं सहआरोपी त्रिलोकी नाथ यादव को इंडियन कॉफी हाउस के पीछे जबलपुर कार बाजार 2 के सामने दीनदयाल चौक जबलपुर में ₹10,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए। ट्रैप दल सदस्यों में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।



