Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाये

0 23

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने एक जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग दो सबसे बड़े विभाग हैँ जिनमें हजारों अधिकारी -कर्मचारी कार्यरत हैँ। इनके सभी जिलों उनकी तहसीलों तथा विकासखंडो में कार्यालय एवं उपकार्यालय हैँ।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि द्वितीय श्रेणी अधिकारी, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों के अलावा शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों ही विभागों में संविदा कर्मचारी भी कार्यरत हैँ जिनमें से कई तो 10 से 15 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैँ और अब इसी आशा में कि कभी तो किस्मत पलटी खायेगी सरकार को इनके बारे में विचार कर किसी सकारात्मक नतीजे पर पहुँचने के लिए सद्बुद्धि आएगी परन्तु ज्ञापन, धरना -प्रदर्शन, आंदोलन सब कुछ करके देख लिया कुछ नहीं हुआ केवल अस्वासन ही मिले इन अस्वसानों के भरोसे कई ओवर ऐज होने की कगार पर हैँ। संगठन के बैजनाथ यादव,चंदा सोनी, पुष्पा रघुवंशी,आशा सिसोदिया,अर्चना भट्ट, संध्या पटेल,,गीता कोल, ने मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.