शिक्षकों को योग्यता और वेतनमान के अनुरूप पदनाम और राज्य शिक्षा केन्द्र के पदों पर प्रतिनियुक्ति दी जाए
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संगठन ने मुख्यमंत्री और आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र से पत्राचार कर यह मांग की है कि जो भी सहायक शिक्षक और शिक्षकों ने तृतिय क्रमोन्नति प्राप्त कर ली है उन्हे उनकी योग्यता एवं वेतनमान के अनुरूप पदनाम पदोन्नति एवं राज्य षिक्षा केन्द्र के पदो पर प्रतिनियुक्ति दी जाना चाहिए। जिससे उनकी योग्यता और अनुभव का लाभ विभाग को मिल सके। परंतु देखा जा रहा है कि लम्बे समय से मांग की जाने के बावजूद सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों को पदनाम पदोन्नति नहीं दी जा रही वहीं राज्य षिक्षा केन्द्र के पदों पर उन्हे विभिन्न प्रकार की शर्तों का हवाला देते हुए राज्य षिक्षा केन्द्र के पदों पर प्रतिनियुक्ति न देकर सहायक षिक्षकों एंव षिक्षकों के साथ नाइंसाफी की जा रही है साथ ही उनकी योग्यता और अनुभवों को धरकिनार करते हुए इन षिक्षकों की उपेक्षा की जा रही है। संगठन के गुडविन चार्ल्स, धनराज पिल्ले, एनोस विक्टर, सुधीर अवधिया, स्टेनली नॉबर्ट, एस.बी.रजक, आर.पी.खनाल, अजय मिश्रा आदि ने मांग की है।