पी एच् ई में घोटाला चरम सीमा पर : संयुक्त संगठन
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग (पी एच् ई )में सर्वाधिक कार्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति से जुड़े होते है हर घर, घर घर जल पहुँचाने के लिए नल जल योजना, बरसात के पानी को एकत्रित करने के लिए तालाबों का निर्माण”अमृत सरोवर “एवं गहरीकरण, गाँव के हर मुहल्ले में हैंडपम्प के चारों ओर सोकपीट और प्लेटफार्म का निर्माण तथा मरम्मत,वाटर स्टॉप डेम इत्यादि के अलावा अन्य कार्य भी होते है। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग (पी एच् ई )का मुख्य अभियंता कार्यालय (चीफ इंजीनियर ऑफिस ), अधीक्षण यंत्री कार्यालय, संभागीय कार्यालय दमोहनाका के पास स्थित है इसके अलावा जबलपुर जिले की सात तहसील, सात विकासखंडो में एस डी ओ कार्यालय तथा बीच बीच में उपयंत्रीयों के व्यक्तिगत मुलाक़ात कक्षों का बेजोड़ निर्माण किया गया है।सारी लक्जरी सुविधाएं उपलब्ध है सप्ताह में कम से कम दो बार तो पार्टी बनती है एस डी ओ, उपयंत्री, ठेकेदार और आकर्षन का सामान पहले से ही मौजूद रहता है आये दिन पार्टियां होना आम बात है। संगठन के दिलीप सिंह ठाकुर, चंदा सोनी, पुष्पा रघुवंशी, आशा सिसोदिया, चंद्रभान साहू,ऋषि पाठक, भास्कर गुप्ता, हेमलता तिवारी, सीमा पटेल उपस्थित रहे।