उपयंत्री की हड़ताल के चलते ग्राम पंचायत के विकास कार्य ठप्प

सतना जबलपुर दर्पण । प्रदेश में दो महीने से जारी उपयंत्रियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। इस स्थिति से जनप्रतिनिधि और ग्रामीण दोनों ही परेशान हैं।
इसी संबंध में मध्यप्रदेश सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह परिहार ने प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र लिखकर हड़ताल समाप्त करवाने और उपयंत्रियों की मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की है।
शिवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जनपद पंचायत उंचेहरा की लगभग 70 ग्राम पंचायतों में उपयंत्रियों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत स्तर के विकास कार्य रुक गए हैं, जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से जनता में निराशा और असंतोष का वातावरण है।
प्रदेशभर के सरपंच संघों ने भी सरकार से अपील की है कि उपयंत्रियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर आंदोलन समाप्त कराया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रुके हुए विकास कार्य पुनः प्रारंभ किए जा सकें।



