थाना लार्डगंज के ड्राइवर राहुल पटेल द्वारा आए दिन झूठे मामले

बनवाने के साथ रुपए ना दिए जाने पर झूठे पकड़ में फंसाने का धमकी की शिकायत में एसपी को लगाया निष्पक्ष जांच की मांग
जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान कई पीड़ित लोगों ने अपनी बीती समस्या सुनाई साथ ही उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को उनके ही विभाग के पुलिस कर्मी द्वारा पीड़ित का लगाया आरोप महोदय जी,,,में चंद्रभान ठाकुर पिता प्रेमराज ठाकुर छोटा जैन मंदिर गढ़ा का निवासी हूं ।
विगत कुछ दिन पहले 21/02/2023 रात्रि 01.20 में रानीताल से गढ़ा की और अपनी गाड़ी एमपी 20FA5154 से घर की और जा रहा था। तभी राहुल पटेल जो की थाना लार्डगंज में ड्राइवर है ।जो पुलिस गश्त के दौरान में गाड़ी रोकी और मुझसे कहने लगा तुमने दारू पी रखी हैं।
और मुझे जबरन अपनी पुलिस गाड़ी में बिठाकर थाने ले गया ।
और मुझसे कहने लगा 20,000हजार रुपए दो । नही तो
तुम्हारे ऊपर 185की धारा लगवा दूंगा । लेकिन मेरे द्वारा विरोध करने पर उसने मुझे 185की धारा
लगवा दी ।और धमकी दी की जब भी तू में थाने के छेत्र में मिलेगा तुझे ऐसे ही मामले में
फसाते रहूंगा ।
मुझे फिर एक दिन पहले 27.02.2023 रात्रि 11.00बजे को गोलबाजार से अपने घर की और लोट रहा था तभी तभी फिर राहुल पटेल 2पुलिस वालो के साथ मेरी गाड़ी mp 20FA 5154 को फिर से रोक ली
और मेरी गाड़ी में बैठे हुए 2साथियों से मारपीट भी की।
और मुझे और मेरी गाड़ी को थाने ले गया और फिर से मेरी गाड़ी के उपर 185धारा लगा दी और फिर धमकी देने लगा की जब तू मेरे थाने छेत्र में आएगा तुझे ऐसे ही झूठे मामले में फसाता रहूंगा ।
चंद्रभान ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन शिकायत पर देते हुए निष्पक्ष जांच के साथ उचित कार्यवाही करने का आवेदन दिया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया शीघ्र कार्रवाई करने का
दीपक वर्मा ,राकेश ठाकुर,
अमित विषकर्मा,पारस साहू,राहुल नेमा,रोहित अग्रवाल,बिट्टू ठाकुर,सुनील पटेल, आदि उपस्थित थे।



